स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर चीन और पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए भारतीय सेना बड़ा प्लान (big plan) तैयार कर रही है। घुसपैठ और चीनी सेना की छिपकर की जाने वाली हरकतों से निपटने के लिए सेना ने आधुनिक फास्ट पट्रोल बोट्स और आठ लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट को खरीदने का प्लान बना लिया है। इन बोट्स और क्राफ्ट्स को सीमा पर तैनात किया जाएगा। सर क्रीक (Sir Creek) और ब्रह्मपुत्र रिवर बेसिन में इन क्राफ्ट और बोट्स के अलावा 118 इंटीग्रेटेड सर्विलांस ऐंड टारगेटिंग सिस्टम में भी लगाए जाएंगे।