स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांस की खेती पर बड़ा बयान दिया है। आज NXT कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पहले अगर कोई बांस काटता था तो उसे जेल जाना पड़ता था, क्योंकि हमारे देश में एक कानून था जिसमें बांस को पेड़ माना जाता था। हमारी पिछली सरकार यह समझना ही नहीं चाहती थी कि बांस दरअसल पेड़ नहीं है। हमारी सरकार ने इस कानून को बदल दिया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि बांस की खेती करने वाले किसानों को काफी फायदा हुआ है और उन्हें काफी मुनाफा हुआ है।"