स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुल 118 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें से तकरीबन 60 रद्द ट्रेनें ईस्ट कोस्ट रेलवे की हैं। चक्रवात से अगर रेलवे के प्लेटफॉर्म और पटरियों को किसी तरह का नुकसान होता है तो उसकी भी जल्दी मरम्मत और बहाली की व्यवस्था रेलवे प्रशासन ने की है। वही चेन्नई हवाई अड्डा चक्रवात मिचौंग (cyclone michaung) से प्रभावित हुआ है, जिसके कारण 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। कुड्डालोर बंदरगाह पर भी तूफान की चेतावनी दी गई है।