एक दिन में इतनी कमाई करता है भारतीय रेलवे

हम में से अधिकतर लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। वहीं क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि भारतीय रेलवे एक दिन में कितने रुपये की कमाई करता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Indian Railways earns

Indian Railways earns

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हम में से अधिकतर लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। वहीं क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि भारतीय रेलवे एक दिन में कितने रुपये की कमाई करता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे हर रोज 400 करोड़ रुपये की कमाई करता है। भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने का काम मालगाड़ी ट्रेनें करती हैं। वहीं अगर हर महीने भारतीय रेलवे की आमदनी की बात करें तो यह करीब 12 हजार करोड़ रुपये है। भारतीय रेलवे देशभर में हजारों मालगाड़ियों का संचालन कर रहा है, जो लाखों टन के सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का काम करती हैं। मालगाड़ियों के अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी भारतीय रेलवे के लिए काफी कमाई करती हैं। मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों के अलावा भारतीय रेलवे स्क्रैप और रेलवे में निकलने वाले टेंडर से भी आमदनी करता है। भारतीय रेलवे देश में रोजगार का भी एक बहुत बड़ा साधन है। यह देश में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्तर पर रोजगार देने का काम कर रहा है। इनमें रेलवे कर्मचारी जैसे (इंजीनियर, लोको पायलट, टिकट चेकर, स्टेशन मास्टर आदि), रेलवे से जुड़े उद्योग में शामिल लोग, प्लेटफॉर्म और ट्रेन में सामान बेचने वाले व्यापारी आदि लोग शामिल हैं।