स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे अलर्ट मोड में आ गया है। घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने होली पर 'स्पेशल' तैयारियां करना शुरू कर दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा दिल्ली क्षेत्र में आने वाले सभी छोटे रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। रेलवे पहली बार होली के मौके पर इस तरह की तैयारी कर रहा है।