भारतीय राखियों ने चीन को दिया तगड़ा झटका

इससे भारतीय दुकानदारों में भी खासा उत्साह है। वही स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि चीन की राखी (China's rakhi) की मांग में कमी का एक प्रमुख कारण उसकी महंगी कीमत और खराब गुणवत्ता (poor quality) है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
chaina rakhi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत के सबसे बड़े थोक बाजार, सदर बाजार (Sadar Bazar) में इस बार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के त्यौहार पर चीन निर्मित राखियां नदारद हैं और सिर्फ भारतीय राखियों (Indian rakhis) की ही भरमार है। इससे भारतीय दुकानदारों में भी खासा उत्साह है। वही स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि चीन की राखी (China's rakhi) की मांग में कमी का एक प्रमुख कारण उसकी महंगी कीमत और खराब गुणवत्ता (poor quality) है।