स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के वैज्ञानिकों (Indian Scientists) ने प्रोजेक्ट भीष्म (Project Bhishma) के तहत विश्व का पहला आपदा अस्पताल (World First Disaster Hospital) तैयार किया है जो पूरी तरह स्वदेशी है। कहीं भी आपदा होने पर इस अस्पताल को महज आठ मिनट में तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकता है। 720 किलो के 36 बॉक्स में इसका सारा सामान आ जाता है, जिसे हेलिकॉप्टर से नीचे फेंकने पर भी बॉक्स नहीं टूटते हैं और न ही पानी का असर होता है।