एडवाइजरी जारी कर कानून-व्यवस्था मेनटेन करने का निर्देश

इसी बीच आंदोलन की आड़ में खालिस्तानियों और देश विरोधी तत्वों के सक्रिय होने की खबरों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बुधवार को पंजाब सरकार को एडवाइजरी जारी कर प्रदेश में कानून- व्यवस्था मेनटेन करने का निर्देश दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
farmer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शंभू बॉर्डर पर पिछले 8 दिनों से जारी किसान आंदोलन पर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। इसी बीच प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे पर केंद्र और पंजाब सरकार आपस में उलझ गए हैं। इसी बीच आंदोलन की आड़ में खालिस्तानियों और देश विरोधी तत्वों के सक्रिय होने की खबरों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बुधवार को पंजाब सरकार को एडवाइजरी जारी कर प्रदेश में कानून- व्यवस्था मेनटेन करने का निर्देश दिया। इस पर पलटवार करते हुए पंजाब सरकार ने भी गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर प्रदर्शनकारी किसानों को हुए नुकसान और व्यवस्था संभालने में अपनी तत्परता का बखान कर दिया।