स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर शहर (Porbandar City) में राष्ट्रीय ध्वज का कथित तौर पर अपमान (National flag) करने का एक ऑडियो क्लिप (audio clip) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आज यानि शनिवार को मौलवी बहार-ए-शरीयत (Maulvi Bahar-e-Shariat) नामक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, मौलवी बहार-ए-शरीयत नामक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) का एडमिन है, जिसमें उससे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान पर उसकी राय पूछी गई थी।