स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हरियाणा के मेवात-नूंह (Nuh Violence) में हुई हिंसा के बाद हरियाणा (Haryana) सरकार ने नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मनेसर उपमंडलों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet shutdown) रखने का ऐलान किया है। हरियाणा के गृह सचिव ने ये आदेश जारी किया है। गृह सचिव ने कहा है कि इन इलाकों में हालात अभी भी गंभीर हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि नूंह में दंगे भड़काने में सोशल मीडिया (social media) की भूमिका बहुत अहम रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस सिलसिले में तीन सदस्यीय एक समिति बनाई है जो हिंसा वाले इलाकों के 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच को सोशल मीडिया एक्टिविटीज की जांच और उनकी निगरानी करेगी।