दीपक कुमार केडिया, आईपीएस को 'सीए इन पब्लिक सर्विस' अवार्ड

नई दिल्ली के यशोभूमि में हाल की में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स मीट में 1999 बैच के असम मेघालय कैडर के दक्ष आईपीएस अधिकारी सह एनएसजी के पुलिस महानिरीक्षक दीपक

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kedia_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नई दिल्ली के यशोभूमि में हाल की में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स मीट में 1999 बैच के असम मेघालय कैडर के दक्ष आईपीएस अधिकारी सह एनएसजी के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार केडिया को 'सीए इन पब्लिक सर्विस' अवार्ड से नवाजा गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के इस महाकुंभ में भारत से ही नहीं बल्कि विश्व के 40 से अधिक देशों से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की उपस्थिति में श्री केडिया को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया।

असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तथा फिलहाल सेंट्रल डेपुटेशन पर एनएसजी के आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे श्री केडिया के पास आधा दर्जन से अधिक बड़ी शैक्षणिक डिग्रियां में मौजूद हैं। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होने के अलावा श्री केडिया के पास CA, CS, CMA, LLB, MACS आदि की डिग्रियां मौजूद हैं। श्री केडिया ईडी के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर शानदार कार्य किया है। महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) के तौर के पर भी राज्य में जबर्दस्त कार्य किया था। आईजी व पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए भी उनके सेवाओं को सराहा गया था।

'सीए इन पब्लिक सर्विस' सम्मान से पहले श्री केडिया को हाल ही गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन का सम्मान तथा समर्पण एवं सराहनीय प्रदर्शन के लिए एनएसजी के पुलिस महानिदेशक की ओर से दो अलग-अलग पदक दिए गए।