क्या नागपुर हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ है? CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब

महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को दो गुटों के बीच हुए सांप्रदायिक हिंसा के चलते राज्यभर में सियासी गर्माहट तेज है। हालांकि इस हिंसा को लेकर आय दिन कोई ना कोई बड़े दावे किए जा रहे है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Devendra fad

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को दो गुटों के बीच हुए सांप्रदायिक हिंसा के चलते राज्यभर में सियासी गर्माहट तेज है। हालांकि इस हिंसा को लेकर आय दिन कोई ना कोई बड़े दावे किए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच एक दावा ये भी सामने आया है कि इस हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ है? इस पर सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिकिया दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने पर टिप्पणी करना अभी जल्दीबाजी होगी। इस बात की जांच जारी है। बता दें कि बीते 17 मार्च को नागपुर में हुए हिंसा के बाद शनिवार को पहली बार सीएम फडणवीस नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की।