एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कल सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारी बारिश ने जनजीवन को तबाह कर दिया है और बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर स्थिति बनी हुई है।/anm-hindi/media/post_attachments/3116102c-657.jpg)
सूत्रों के मुताबिक 3 लोगों की मौत की सूचना है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है, अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुका है और इससे यातायात ठप हो गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/cf74266f-408.jpg)
सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। कई घरों में पानी घुस चुका है। बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है।/anm-hindi/media/post_attachments/a8cd872d-a48.jpg)