Janata Darbar : जनता दरबार में आत्मदाह की धमकी

न्याय नहीं मिलने के अभाव मे खुदको ख़त्म करने की ठान ली है और आत्मदाह करने की धमकी भरी पत्र लिखकर पहले तो राष्ट्रीय पति फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी और फिर एक पत्र लेकर धनबाद उपायुक्त के कार्यालय मे आयोजित जनता दरबार में पहुंची।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Aatmadah

Janata Darbar

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : देश की कोयला राजधानी धनबाद उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जनता दरबार मे बलियापुर थाना बाघमारा की रहने वाली ललिता देवी ने उपायुक्त वरुण रंजन को एक शिकायत पत्र दी जिस पत्र को देख उपायुक्त भी हैरान हो गए। महिला ने पात्र में न्याय नही मिलने के अभाव मे आत्मदाह करने की धमकी दी है। महिला इलाके में नई दिशा नाम से एक समूह चलाती है, जिसकी वह अध्यक्ष है। महिला के अनुसार नई दिशा सहायता समूह को राज्य सरकार द्वारा 2018 में एक जनवितरण दुकान आवंटित किया गया। 

ललिता देवी पिछले तीन वर्षों से अपने समूह के नाम से आवंटित की गई जनवितरण दुकान को पाने के लिये दर -बदर की ठोकरें खा रही है, अपने घर अपने जमीन पर बने जनवितरण दुकान को पाने के लिये कभी राष्ट्रीय पति तो कभी झारखंड के मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है। ललिता देवी की अगर माने तो वह एक बार पहले भी धनबाद उपायुक्त के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अपनी अर्जी लगा चुकी है, जिस अर्जी पर उपायुक्त के द्वारा मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दीये गए और बलियापुर बीडीओ से मामले पर जवाब माँगा गया। इस आदेश पर ललिता देवी को एक छोटी से उम्मीद की किरण जगी पर मामले में एक महीना से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तब महिला ने न्याय नहीं मिलने के अभाव मे खुदको ख़त्म करने की ठान ली है और आत्मदाह करने की धमकी भरी पत्र लिखकर पहले तो राष्ट्रीय पति फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी और फिर एक पत्र लेकर धनबाद उपायुक्त के कार्यालय मे आयोजित जनता दरबार में पहुंची।