स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार के राजधानी पटना से सटे पुनपुन इलाके में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/038005a1438892cfa4a9423520e53ac792d1665c47d3c3849ac7442a0d502efc.jpeg?w=414&dpr=1.0)
युवा नेता की हत्या के बाद भारी बवाल हुआ। आक्रोशित स्थानीय लोगों और सौरव कुमार के समर्थकों ने पटना-गया मार्ग को कई घंटे तक जाम रखा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक शादी समारोह से लौटने के दौरान उन्हें गोली मारी गई।