Crime : 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने हुए बरामद, 5 महिलाएं गिरफ्तार

इसी दौरान 24 सितंबर को जसपुरा थाना इलाके में मेले का आयोजन किया गया था। यहां भी करीब आधा दर्जन महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना हुई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest hospital

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा में पुलिस (police) ने ऐसी शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों और मेलों जैसी भीड़भाड़ वाले जगहों पर चैन स्नेचिंग का काम करती थीं। पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार (5 women arrest) कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं के पास से 5 लाख रुपये से ज्यादा के गहने बरामद हुए हैं। दरअसल, बांदा में आए दिन चैन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज हो रही थीं। इसी दौरान 24 सितंबर को जसपुरा थाना इलाके में मेले का आयोजन किया गया था। यहां भी करीब आधा दर्जन महिलाओं से चैन स्नेचिंग (chain snatching) की घटना हुई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले में जांच पड़ताल शुरू की।