वकीलों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी पेंशन

झारखंड सरकार ने वकीलों के लिए बड़ा फैसला किया है। दरअसल अब झारखंड के वकीलों को पेंशन दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 ADVOCATE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड सरकार ने वकीलों के लिए बड़ा फैसला किया है। दरअसल अब झारखंड के वकीलों को पेंशन दी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। 

सरकार ने लिए राज्य के वकीलों के लिए तीन बड़े फैसले-

1. सरकार 65 वर्ष से अधिक आयु के उन वकीलों को 7,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देगी, जिन्होंने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। अभी तक इन वकीलों को अधिवक्ता कल्याण कोष से 7,000 रुपये मिलते थे। अब इन्हें कुल 14 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इसके लिए झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.60 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

2. अब नए वकीलों को तीन साल तक स्टाइपेंड मिलेगा। इसके तहत पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले तीन साल तक वकीलों को स्टाइपेंड के रूप में अधिवक्ता कल्याण कोष से 1000 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। अब उन्हें पांच हजार रुपए मिलेंगे। इसमें से ढाई हजार रुपए सरकार देगी। इसके लिए सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए का अनुदान मंजूर किया है।

3. वहीं राज्य के 30 हजार से अधिक वकीलों को पांच लाख रुपए का चिकित्सा बीमा भी होगा। इसके लिए 6000 रुपए का प्रीमियम भी सरकार अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास को देगी। इसके लिए भी नौ करोड़ रुपए के भुगतान की स्वीकृति दी गई है।