न्यायिक जांच समिति के सदस्यों ने किया संबल क्षेत्र का दौरा (Video)
कड़ी सुरक्षा के बीच तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य संबल के उस इलाके का दौरा कर रहे हैं जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कड़ी सुरक्षा के बीच तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के सदस्य संबल के उस इलाके का दौरा कर रहे हैं जहां 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
#WATCH | Uttar Pradesh | Amid heightened security, members of the 3-member judicial inquiry committee inspect the area in Sambhal where violence broke out on 24th November, over the Shahi Jama Masjid survey. pic.twitter.com/syj1CFM5AA