स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से सब्जियों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से सब्जियों के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। आज के सब्जियों के दाम सब्जी पहले दाम अब के दाम भिंडी 30 40 लौकी 30 40 तोरई 40 50 लोबिया 40 60 करेला 40 60 परवल 60 80 शिमला मिर्च 40 60 बीन्स 50 60 लहसुन 180 200 अदरक 120 150