'भारत रत्न' से सम्मानित लालकृष्ण आडवाणी

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर पहुंच कर भारत रत्न से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मौजूद रहे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Bharat ratna

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर पहुंच कर भारत रत्न से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मौजूद रहे। भारत रत्न से सम्मानित की गई, इन महान हस्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का नाम भी शामिल था। इन पांच हस्तियों में से सिर्फ आडवाणी जीवित हैं। उनकी सेहत बेहतर नहीं थी इसलिए वह सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे थे।