स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में इतने वर्षों के बाद कोर्ट के आदेश के बाद रात 2 बजे के बाद तहखाने में दीप जलाकर पूजा-अर्चना की गई। कोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल है। कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए प्रशासन ने 11 घंटे बाद ही व्यास तहखाने को खोला और पूजा-अर्चना की। इसकी जानकारी खुद वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दी।