भू-स्खलन ने रोकी कंगना रणौत की राह

इसके ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। लिहाजा भरमौर से ग्रीमा होते हुए कंगना पुल तक अपने काफिले के साथ पहुंची और इसके बाद उन्होंने विधायक डा. जनक राज के साथ पुल को पैदल ही पार किया और अन्य वाहन से होली की ओर निकली।

New Update
landslide kangana

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चुनावी अभियान के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत भरमौर दौरे पर हैं लेकिन कंगना रणौत के होली पहुंचने की राह भू-स्खलन ने रोक ली। कंगना भरमौर से वाया ग्रीमा सियूंर पुल होकर होली घाटी पहुंची। बता दें कि रावी नदी पर स्थित सियूंर पुल लकड़ी का बना हुआ है। इसके ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। लिहाजा भरमौर से ग्रीमा होते हुए कंगना पुल तक अपने काफिले के साथ पहुंची और इसके बाद उन्होंने विधायक डा. जनक राज के साथ पुल को पैदल ही पार किया और अन्य वाहन से होली की ओर निकली।