स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भड़के हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार समय-समय पर नीति बदलती है, तो सरकार (अवैध शराब को लेकर) कोई कानून क्यों नहीं बनाती? /anm-hindi/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2024/10/pappu-yadav-2-1729300259.webp)
अगर कभी सत्ता में आया तो सबसे पहली काम करुंगा कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले को आजीवन कारावास की सजा दूंगा और उस क्षेत्र के सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर दूंगा।