स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड (Jharkhand) से अवैध शराब की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बैंगन और बंदगोभी के नीचे अवैध शराब की 1536 बोतल छिपा रखी थीं। बुधवार को शराब तस्करी के इस नेटवर्क का हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh police) ने भंडाफोड़ किया। ये लोग सब्जियों के नीचे शराब को छिपाकर बिहार लेकर जाते थे। बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है। झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से बिहार जा रही लाखों की शराब को जब्त किया है। शराब को वाहन में सब्जी की टोकरियों में छिपाकर रखा गया था। वाहन से 1536 बोतल अवैध शराब, 500 किलो बैगन और 500 किलो बंदगोभी बरामद की गईं।