स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के ब्रज में होली का आखिरी दिन मनाया जा रहा है। वहीं मथुरा में पारंपरिक 'दाऊजी का हुरंग' मनाया जा रहा है। इस दिन श्री दाऊजी महाराज की पूजा की जाती है। इस अवसर पर पुरुष 'गोप' और महिलाएं 'गोपिका' का वेश धारण कर इस दिन को मनाते हैं।