स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में 5 राज्यों में गठबंधन तय हो गया है। इसको लेकर INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर में होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती है।