स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाराबनी के डोमोहानी बाजार में 151 कन्याओं और महिलाओं के कलश यात्रा के साथ श्री जगन्नाथ प्रभु की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। कल यानी 4 अप्रैल को प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कलश यात्रा डोमोहानी बाजार के बड़े पोखर से प्रारंभ होकर डोमोहानी फुटबॉल ग्राउंड के पास स्थित जगन्नाथ मंदिर तक गई। पूरा इलाका इस पावन कलश यात्रा से भक्तिमय हो गया। भव्य महोत्सव में 3 दिवसीय हवन-यज्ञ और कीर्तन, धूप, दीप और मंत्रोच्चार के साथ भगवान की भक्ति का भी आयोजन था। जगन्नाथ देव रथयात्रा समिति के सभी सदस्यों ने जमकर योगदान किया जिनमें नरोत्तम मुखर्जी, परिमल मंडल, काजल दास, निलय कांति घोष, अमल नंदी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुआ। ऐसे आयोजन होने से अपने हिंदुत्व होने पर गर्व होता है। भव्य आयोजन से पूरा डोमोहानी क्षेत्र पवित्र स्थान में परिवर्तित हो गया था। ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया।