एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नई दिल्ली दरभंगा हमसफ़र एक्सप्रेस में लगी भीषण आग लग गई। यह हादसा इटावा के सराय भूपत स्टेशन के पास हुआ है।
ट्रेन के एक बोगी में यह आग लगी है। जो कि जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से 2 गुना यात्री सवार थे। यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने के बाद कूदकूदकर अपनी जान बचाई है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग छठ का महापर्व मनाने के लिए अपने घर जा रहे है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आग की चपेट में आने से 8 यात्री झुलस गए है।