स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार राज्य में नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पूरे राज्य में पुलिस की सैंकड़ों टीमें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस को कामयाबी मिलती भी नजर आ रही है। ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन में पंजाब पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के लगातार एक्शन ने नशा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है। मान सरकार के इस अभियान ने नशा तस्करों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, 11 मार्च तक पुलिस ने 76 किलो हेरोइन, 50 किलो अफीम और 50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत 1072 एफआईआर दर्ज हुए हैं और 1,485 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।