स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान के मौसम में शुक्रवार को अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। अजमेर, अलवर, जयपुर, उदयपुर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है। इनमें सर्वाधिक वर्षा सीकर के नीमकाथाना में 25 एमएम दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर में हुई बारिश के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसकी वजह से जयपुर से उदयपुर गई फ्लाइट वहां लैंडिंग नहीं कर पाई और उसे फिर से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से उदयपुर जाने वाली की दो अन्य फ्लाइट को भी खराब मौसम की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।