क्या MDH मसालों से होता है कैंसर? कीटनाशक के आरोपों पर कंपनी ने जारी किया बयान

इस महीने की शुरुआत में हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने बताया कि भारतीय मसालों के दो ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ नमूनों में कीटनाशक इथाइलीन ऑक्साइड पाया गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
16 mdh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मशहूर मसाला ब्रांड एमडीएच ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनके मसाले 100 फीसदी सुरक्षित हैं। इसी के साथ उसने सिंगापुर और हांगकांग खाद्य नियामक द्वारा कुछ उत्पादों में कीटनाशक शामिल करने के आरोपों को खारिज दिया है। इस महीने की शुरुआत में हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने बताया कि भारतीय मसालों के दो ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ नमूनों में कीटनाशक इथाइलीन ऑक्साइड पाया गया है।