Weather Update : मौसम विभाग ने दिया 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश भर में अगले चार-पांच दिन तक भारी बारिश होगा। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश काअलर्ट जारी किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
rainfall

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पटना में मंगलवार देर रात झमझम बारिश होने के कारन मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 1 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 9 जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश (heavy rainfall) का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna) की अनुसार बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का एक सिस्टम बना है। जो मंगलवार की रात बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल को आच्छादित करते हुए बिहार की ओर बुधवार की सुबह तक पहुंच गया है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से प्रदेश भर में अगले चार-पांच दिन तक भारी बारिश होगा। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (heavy rainfall alert) और 5 जिलों में भारी बारिश काअलर्ट जारी किया है। इसलिए मौसम विभाग ने पहले ही एलर्ट जारी कर दिया है, की बारिश के समय वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि बारिश की स्थिति बनने पर किसान खेतों से दूर हो जाए और लोग खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाए। बारिश के समय किसी पक्के मकान की शरण में जाएं और आसमान साफ रहने पर ही किसान दुबारा खेतों में जाएं।