स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधानी मेट्रो की टनल में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में लोको पायलट के अलावा दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 6 और मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/aajtak/images/story/202410/672079384a253-patna-metro-295705925-16x9.jpg?size=948:533)
पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच जारी है और हम इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं।"