मिल्कफेड ने उतारा फ्लेवर्ड दूध

मिल्कफेड ने इलाइची और स्ट्राबेरी दो फ्लेवर में शुरुआती दौर में कूल मिल्क के उत्पाद उतारें, जो कि ग्राहकों को मिल्कफेड के काउंटर पर 30 रुपए प्रति 200 एमएल की कांच की बोतल में उपलब्ध होंगे। रूम तापमान पर छह माह तक उत्पाद सुरक्षित भी रहेगा। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
flavoured milk

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने अपने जाने माने उत्पादों की शृंखला में प्रदेश में फ्लेवर्ड मिल्क उतार दिया है। मिल्कफेड अब अपने स्थापित सेल काउंटर पर अमूल व वीटा इत्यादि की तर्ज पर 200 मिलीलीटर में बोतलबंद कूल मिल्क दो फ्लेवर में बेचा जायेगा, जिसकी खेप प्रदेश भर के दुग्ध प्रसंघ के केंद्रों को भेजी जा रही है। मिल्कफेड ने इलाइची और स्ट्राबेरी दो फ्लेवर में शुरुआती दौर में कूल मिल्क के उत्पाद उतारें, जो कि ग्राहकों को मिल्कफेड के काउंटर पर 30 रुपए प्रति 200 एमएल की कांच की बोतल में उपलब्ध होंगे। रूम तापमान पर छह माह तक उत्पाद सुरक्षित भी रहेगा।