खनन माफिया ने की अंधाधुंध फायरिंग (VIDEO)

उत्तराखंड में खनन माफिया की दबंगई जारी है। उन्हें पुलिस तक का खौफ नहीं है। अब, काशीपुर के आईआईटी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 FIRING

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में खनन माफिया की दबंगई जारी है। उन्हें पुलिस तक का खौफ नहीं है। अब, काशीपुर के आईआईटी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है। यहां माफिया ने अवैध खनन से भरे वाहनों को निकालने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में कई ग्रामीण घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया। सभी घायलों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि यूपी के खनन माफिया कोसी नदी में अवैध खनन कर उत्तराखंड के अजीतपुर क्षेत्र से ओवरलोड ट्रक ले जाते हैं। ग्रामीण दुर्घटना की आशंका के चलते विरोध कर रहे थे। आरोप है कि खनन माफिया ने विरोध के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

घायल ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर शाम बड़ी संख्या में खनन माफिया अवैध असलहों के साथ आए और अंधाधुंध फायरिंग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फायरिंग में 4 से 5 ग्रामीण घायल हुए हैं।