भारत को युवाओं का राष्ट्र बनना है: मंत्री अर्जून मुंडा

मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षांड़गी, जिला परिषद सदस्या धरित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, आईटीआई काॅलेज के सीईओ जगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Minister Arjun Munda

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: चाकुलिया नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई काॅलेज (Swami Vivekananda ITI College) परिसर में नवनिर्मित अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल (remote control) से केंद्रीय आदिवासी मामले के मंत्री अर्जून मुंडा (Arjun Munda) ने किया। मौके पर जमशेदपुर (Jamshedpur) के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षांड़गी, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमति बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंन्हा, जिला परिषद सदस्या धरित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, आईटीआई काॅलेज के सीईओ जगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

उद्घाटन के समारोह को सम्बोधित करते हुए अर्जून मुंडा ने कहा कि आईटीआई से छात्र-छात्राएँ का प्रतिभाओं को उभरने का अच्छा मौका मिलता है। आईटीआई संस्थानों को एस एल आर, आई आईटी, खगड़पुर, एन आई टी जैसे संस्थानों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को युवाओं का राष्ट्र बनना है, तो युवाओं को पहले अपने परिवार, समाज एवं क्षेत्र में प्रभाव बढ़ना होगा। मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश सारंगी, सीईओ योगेन्द्र सिंह उपस्थित थे। स्वागत भाषण आईटीआई काॅलेज के प्राचार्य तरुण कुमार महांती ने दिया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।