स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड से राजस्थान (Jharkhand to Rajasthan) के कोटा जिले में एक नाबालिग की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया गया है। लड़की की शिकायत पर पुलिस (police) ने तस्करी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राजू और रवि को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी ललित फरार है। आरोपियों ने नाबालिग और उसकी मां को आठ दिन तक कोटा में एक कमरे में बंद रखा था। पीड़िता ने किसी तरह बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन को सूचना दी, जिस पर साइबर सेल प्रभारी प्रताप और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई। शरद चौधरी ने पीड़ितों के स्थान का पता लगाया और उन्हें कोटा के प्रेमनगर अफोर्डेबल सोसाइटी के एक घर से बचाया। घर की मालकिन की पहचान गीता के रूप में की गई है। वह इस मामले के आरोपी रवि की मां है।