MLA ने दिया कांग्रेस को झटका

ऐसे में मौजूदा विधायक का पार्टी से जाना एक बड़े झटके की तरह है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि आप के 5 विधायक विधानसभा पहुंचे थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
breaking

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुजरात (Gujarat) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। खंभात से विधायक चिराग पटेल ने हाथ का साथ छोड़ दिया है। उनकी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। पटेल ने विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। एक हफ्ते में विपक्षी पार्टियों के दो विधायकों ने इस्तीफा दिया है। पटेल से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भायाणी ने भी झाड़ू से नाता तोड़ लिया था। दोनों ही विधायकों की लोकसभा सीट आणंद जिला है। पटेल ने कांग्रेस का साथ तब छोड़ा है जब पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। ऐसे में मौजूदा विधायक का पार्टी से जाना एक बड़े झटके की तरह है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि आप के 5 विधायक विधानसभा पहुंचे थे।