स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद से सियासी दलों में बयानबाजी जारी है। भाजपा ने तेजस्वी यादव का इस्तीफा तक मांग लिया है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी हथकंडे भाजपा-आरएसएस के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए ? तब उन्होंने कहा कि इस्तीफा तेजस्वी यादव क्यों दे, इस्तीफा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देना चाहिए।