एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। संगम पर शनिवार को भी आस्था हिलोर मारती दिखी। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं का रेला दिखा। आस्था के जनज्वार का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि दिन में 12 बजे तक ही 71 लाख से अधिक लोग संगम स्नान कर चुके थे। शाम आठ बजे तक 1.43 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे। मेले में 23 दिन अब तक ऐसे रहे जब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ के समापन में अब महज चार दिन शेष हैं।