मां ने किडनी दान कर बेटी को दिया नया जीवन

बेटी अंतिम चरण की किडनी की बीमारी (disease) से पीड़ित थी। लेकिन 55 वर्षीय एक महिला सबीला (Sabeela) ने अपना किडनी दान कर अपनी 28 साल की बेटी नाजिश की जान बचा ली।  

author-image
Sneha Singh
New Update
kidney

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) जिले से एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में एक मां ने अपनी बेटी को अपनी किडनी (kidney) दान कर दूसरा जन्म दिया है। बेटी अंतिम चरण की किडनी की बीमारी (disease) से पीड़ित थी। लेकिन 55 वर्षीय एक महिला सबीला (Sabeela) ने अपना किडनी दान कर अपनी 28 साल की बेटी नाजिश की जान बचा ली।