भारत लाया जायेगा मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप था, जिसे दोषी भी करार दिया जा चुका है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mumbai attack_Cover

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप था, जिसे दोषी भी करार दिया जा चुका है। भारत, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वॉन्टेड था। इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था।

अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उसको इंसाफ का सामना करना पड़ेगा।