एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के बिजनौर के कोतवाली देहात इलाक में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने शादी तय होने पर युवती भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक गांव करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा को लेकर बाइक से नगीना के बाजार जाने के लिए घर से निकले। गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास जंगल की ओर से बाइक पर आए सिरफिरे युवक शिवांग ने भावना को गोली मार दी। पिता और बहन मिलकर बाइक से ही घायल भावना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।