कश्मीर में दिखी धार्मिक एकता की मिसाल

हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र मानी जाने वाली अमरनाथ यात्रा शनिवार 1 जुलाई से शुरू हो गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kashmir

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र मानी जाने वाली अमरनाथ यात्रा शनिवार 1 जुलाई से शुरू हो गई है। यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा के लिए अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जोकि पिछले साल से कहीं ज्यादा है।

इस यात्रा के दौरान अनंतनाग में धार्मिक एकता की मजबूत मिसाल पेश की गई। यहां कश्मीरी मुस्लिम लोगों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का फूल और मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के दुआर्ण कश्मीरी मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि अमरनाथ यात्रा और कश्मीर का वर्षों पुराना रिश्ता है। यह यात्रा हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है और इसी नाते हम हिंदू यात्रियों का स्वागत कर उनकी सफल और सुखद यात्रा की कामना करते हैं।