विधानसभा चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने किया बड़ा दावा

जम्मू-कश्मीर की चुनाव प्रक्रिया जारी है। तीसरे दौर का चुनाव अभी बाकी है। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बड़ा दावा किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bjp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर की चुनाव प्रक्रिया जारी है। तीसरे दौर का चुनाव अभी बाकी है। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बड़ा दावा किया है।उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तानी मंत्री को दो टूक जवाब, कहा- पहले अपना देश संभाल  लो - Jammu Kashmir Election 2024

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। उन्होंने दावा किया कि "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है"। 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लंबे साल बाद दोबारा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी इस चुनाव को लेकर काफी आशान्वित है। इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस ने अपनी ताकत बढ़ाते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला लिया है। अब देखते हैं कि इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता किस पर भरोसा करती है। उस उत्तर में समय लगेगा।