स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडिया (India) की जगह भारत नाम होने की बात काफी समय से चर्चा में है। अब इस पर NCERT ने बड़ा फैसला लिया है। NCERT के डायरेक्टर सी आई इसाक ने कक्षा 12वीं की बुक्स में इंडिया की जगह भारत करने का फैसला लिया है। एनसीईआरटी के 12वीं क्लास के किताबों में नाम बदलने का फैसला विशेष पैनल ने लिया है। स्कूली पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए गठित एक हाई लेवल कमेटी ने सिफारिश की है कि प्राथमिक से लेकर हाई-स्कूल स्तर तक स्कूली पाठ्यपुस्तकों में देश का नाम इंडिया नहीं, बल्कि भारत होना चाहिए। इस हिसाब से NCERT की किताबों में एक नया ऐतिहासिक बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के बाद से अब छात्रों को किताबों में इंडिया की जगह भारत शब्द पढ़ाया जाएगा।