स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अरब सागर में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह से टकरा गया। चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। NDRF की ओर से बताया गया कि गुजरात (Gujarat) में 'बिपरजॉय' की वजह से 23 लोग घायल हुए और 24 पशुओं की मौत हो गई। चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गई थी।
गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) का प्रभाव देखने को मिल रहा है। NDRF के जवानों ने कच्छ के लखपत में सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का अभियान चलाया।