स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल के दूसरे तल्ले पर बने एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में बुधवार को आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी वह मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह का है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, इसके बाद का नजारा देखकर पुलिस और फायर फाइटर की टीम हैरान रह गई। जानकारी के मुताबिक, टीम को मेडिकल स्टूडेंट अजय के कमरे से 10-12 लाख रुपये के 500 और 100 के नोट जले हुए मिले। साथ ही नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड और आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट भी मिला है। इसके अलावा, एक शराब की आधी खाली बोतल भी मिली है। जिससे वहां चल रहे एक बड़े का खुलासा हुआ है।