स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वोत्तर रेलवे में अब डीजल इंजन, इतिहास का हिस्सा बन गया है। हर रूट पर इलेक्टि्रक इंजन से ही ट्रेनें चलती दिखेंगी। यही नहीं, अप्रैल से इस जोन में छोटी लाइन भी नहीं दिखेगी। बस नानपारा से मैलानी तक 170 किलोमीटर लंबा ट्रैक ही छोटी लाइन रहेगी, इस लाइन को धरोहर के तौर पर घोषित किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मैलानी-नानपार रेल खंड की 170 किमी लंबी लाइन मीटर गेज की है। यह लाइन दुधवा नेशनल पार्क से होकर जाती है। यह लाइन पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। गोरखपुर से मैलानी तक इस रूट पर एक ट्रेन चलाई जाती है, जिसमें पर्यटक कोच भी लगते हैं।