26/11 terror attack :  NIA ने फिर मांगी मास्टरमाइंड की रिमांड

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 12 दिन के लिए उसकी हिरासत बढ़ाने की NIA की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
NIA again seeks remand of 26/11 attack mastermind Tahawwur Hussain Rana

NIA again seeks remand of 26/11 attack mastermind Tahawwur Hussain Rana

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो :  मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने 12 दिन के लिए उसकी हिरासत बढ़ाने की NIA की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज राणा की 18 दिनों की कस्टडी खत्म होने वाली थी और NIA ने उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 24 अप्रैल को तहव्वुर राणा की याचिका परिवार से बात करने की मांग वाली खारिज कर दी थी। राणा के वकील पीयूष सचदेवा ने तर्क दिया था कि एक विदेशी नागरिक के तौर पर उसे अपने परिवार से बात करने का मौलिक अधिकार है। इधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच का हवाला देते हुए इसका विरोध किया था और कहा कि राणा संवेदनशील जानकारी का खुलासा कर सकता है। इसके बाद स्पेशल NIA जस्टिस चंदर जीत सिंह ने तहव्वुर राणा की याचिका खारिज करने का फैसला किया।